New Ad

डंपर में टकरा जाने से ट्रक के चालक व परिचालक घायल

0 168

 

 जनपद कन्नौज :  के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा कन्नौज रोड पर  डंपर से ट्रक टकरा जाने पर ट्रक चालक व परिचालक घायल हो गए  घायलों को  तिर्वा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया जहां पर उपचार जारी है गुरुवार की दोपहर   के करीब कन्नौज से तिर्वा आ रहा एक ट्रक जब बेहरिन गांव के पास बने आईटीआई कॉलेज के पास पहुंचा तो ब्रेकर के पास आगे जा रहा एक डंपर से टकरा गया। जिससे ट्रक का चालक व परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। औरैया जनपद के सहायल थाना क्षेत्र के बिचौली गांव निवासी सनी पुत्र राजीव इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के निकारी पुर गांव निवासी चंद्रकांत पुत्र सर्वेश को लेकर तिर्वा आ रहे थे। जब उनका ट्रक तिर्वा थाना क्षेत्र के बेहरिन गांव के पास बने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निकट पहुंचा, तो अचानक अनियंत्रित होकर आगे जा रहे डंपर से टकरा गया जिससे शनि व चंद्रकांत गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.