लखनऊ : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोऑर्डिनेटर आसिम मुन्ना ने अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम की रिहाई को लेकर प्रसन्नता जाहिर की और अपने बयान में कहा की शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी पूरी तरह अवैध थी जिसको लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने हर जगह प्रदर्शन किया प्रदर्शन के साथ-साथ सड़कों पर हर जगह अल्पसंख्यक विभाग संघर्ष करता दिखाई दिया।
आसिम मुन्ना ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग और कार्यकर्त्ता सरकार की अनैतिक नीतियों के खिलाफ निरंतर आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा की कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तारी और जेल जाने से घबराने वालों में से नहीं है योगी सरकार चाहे जितना जुल्म कर ले लेकिन हम बुराई और अनैतिक कार्यों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।