New Ad

बीस भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

0 64

 

बाराबंकी :  भारतीय किसान यूनियन द्वारा समाज मे चलाई जा रही रक्तदान रूपी मुहिम की कड़ी में आज जिला अस्पताल में रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में कुल 2 दर्जन किसानों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया जिसमे फिट पाए जाने पर 20 लोगो ने रक्तदान किया। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में प्रभारी रक्तकोष डॉ एस के शुक्ला की देखरेख में रक्तदान कैम्प आयोजित किया गया।

 

 

रक्तदान शिविर में आये करीब दो दर्जन किसानोंध्कार्यकर्ताओ ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया तपश्चात जांच में स्वस्थ पाए जाने वाले 20 लोगो मे रक्तदान कर महादानी बनने का गौरव हासिल किया। मौके पर ही सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। रक्तदान करने वालो में मुख्य रूप से दानिश खान, सूरज वर्मा,राम कैलाश, राम शंकर,पवन कुमार, राजेश वर्मा, डॉ साची वर्मा, रामू वर्मा, विनोद कुमार, हिमांशू पटेल, अनुपम वर्मा, मो. नदीम, राम अवध,अशोक कुमार,अजय नरायन, लाली वर्मा,सोनी वर्मा,नीरज सिंह आदि शामिल रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल,उत्तम सिंह,चैधरी प्रेम चन्द,मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा ‘रिन्कू‘ राधेलाल,राम सेवक रावत,नौमीलाल,रामानंद,प्रमोद कुमार,हरीराम पाल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.