New Ad

बैंक में सेंधमारी करने वाले दो चढे पुलिस के हत्थे

0

उरई : कोतवाली उरई के अन्तर्गत विगत हुई तीन दिवस पूर्व घटना में पुलिस ने खुलासा किया। ज्ञापन हो के 11 मार्च 2022 को वादिया विद्या गुप्ता शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक डीवीसी उरई के तहरीर सूचना के आधार पर कोतवाली उरई में मु.अ.सं. 119/22 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात जिसमें इंडियन बैंक शाखा डीवीसी उरई से दुनाली बंदूक, 17 कारतूस व टेवलेट आदि सामान चोरी करने का सीसीटीवी कैमरे एवं बैंक के अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर देने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया था।

जिसमें कोतवाली प्रभारी एस शिवकुमार सिंह राठौर ने तत्परता दिखाते हुए सुरागरसी तरीके से पुलिस के सहयोग से 14 मार्च को मौनी मंदि के पास से अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र मनोज निवासी जुगराजपुरा थाना रेंढर हाल निवासी तुलसी नगर उरई, मनोज कुमार रैकवार पुत्र टेंककर निवासी जगदीश तेली का मकान इन्द्रानगर उरई केा गिरफ्तार किया गया। जिसका खुलासा पुलिस लाईन में किया गया।

पूछतांछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि यह बन्दूक कारतूस मोबाइल, सुम्मी, सूजा, छोटी हथौडी इण्डियन बैंक डीवीसी से 9/10 मार्च 2022 की रात्रि में तथा शेष सामान मंशापूर्ण मंदिर के सामने मोबाइल की दुकान से चोरी किया था। जिसे बंचने जा रहे थे तभी पुलिस ने पकड लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक बन्दूक डीवीवीएस, 17 कारतूस 12 बोर, 40 पीस मोबाइल, 5 पीस चार्जर एवं अन्य चोरी का सामान बरामद किया। खुलासे के दौरान एसओजी प्रभारी अर्जुन सिंह, उ.नि. कमल प्रताप आदि मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.