बाराबंकी : नगर कोतवाली पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल आपको बता दें कि पुलिस की संयुक्त टीम ने दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है, पुलिस के मुताबिक पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की लखनऊ मार्ग ओबरी जंगल थाना कोतवाली नगर के पास दो तस्कर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे हैं तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ,जब तलाशी ली गई तो तस्करों के कब्जे से कुल 912 ग्राम नाजायज मारफीन, मोटसाइकिल व मोबाइल बरामद हुआ पकड़े गए तस्कर मो रईस पुत्र मो. जासिम निवासी कस्बा सिद्धौर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी मुफीद पुत्र हाजी मुजीब निवासी हटिया पानी की टंकी के पास सिद्धौर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी के रहने वाले हैं तस्करों ने पूछताछ में बताया गया कि हम लोग टिकरा उस्मा गांव के एक व्यक्ति के लिए स्मैक बेचने का कार्य करते हैं।
हम लोग स्मैक को जनपद लखनऊ, गोण्डा, बहराइच आदि जनपदों में ले जाकर बेचते है । आज भी मोटर साइकिल से स्मैक बेचने ही जा रहे थे की पुलिस ने आकर पकड़ लिया, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के ऊपर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में लग गई है।