New Ad

72 घंटे बाद गंगा से दो शव बरामद:गंगा स्नान के दौरान डूब गए थे तीन लोग, एक की तलाश जारी

0

कानपुर : कानपुर के नरवल के नयाखेड़ा गांव के रहने वाले चार लड़के व दो लड़कियां नागापुर गंगा घाट में बीते 19 मार्च दिन शनिवार को सुबह होली खेलने के बाद गंगा नहाने गए। इस दौरान गंगा की तेज बहाव में बह गए थे।

नयाखेड़ा गांव निवासी श्यामसुंदर पुत्र रतीराम 25 वर्षीय, दिनेश पुत्र सीताराम रैदास 26 वर्षीय, साक्षी पुत्री जयकरन रैदास 11 वर्षीय गांव के ही अन्य तीन लोगों के साथ गांव के पास स्थित नागापुर गंगा घाट में नहाने गए।

एक युवक का पैर फिसल गया जिससे वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए एक-एक करके सभी गंगा की गहराई में चले गए। तभी डूब रही एक लड़की ने शोर मचाया तो स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़ कर कड़ी मशक्कत के बाद तीन दो लड़के व एक लड़की जिसमें कुमकुम, शिवा व अरविंद को सुरक्षित गंगा की गहराई से बाहर निकाल लिया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची महाराजपुर पुलिस व पीएसी के गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार देर शाम तक साक्षी पुत्री जयकरन 11 वर्षीय का शव बरामद किया लेकिन दिनेश व श्यामसुंदर का शव बरामद नहीं हुए।

गोताखोरों ने रविवार व सोमवार को फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया पीएसी के गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के 72 घण्टे बाद सोमवार को सुबह पीएसी के गोताखोरों ने श्यामसुंदर पुत्र रतीराम 25 वर्षीय का शव बरामद कर लिया।

अभी भी दिनेश पुत्र सीताराम की तलाश जारी है। थानाध्यक्ष सतीश कुमार राठौर ने बताया कि गंगा घाट में तीन लोग डूब गए था जिसमें साक्षी पुत्री जयकरन 11 वर्षीय व श्याम सुंदर 25 वर्षीय का शव बरामद कर लिया गया वहीं अभी भी एक एक की तलाश जारी है। गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस ने मृतक युवक का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.