बिसवां नगर (सीतापुर)। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु जनपदीय पुलिस को घटनाओं को रोकनें व वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ.राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अपराध सहायक नोडल साइबर सेल सोभित कुमार के नेतृत्व में साइबर सेल व थाना बिसवां की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों सन्तोष कुमार पाठक उर्फ टप्पू पाठक पुत्र भैयालाल पाठक निवासी ग्राम रायपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ, शिवम सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम रायपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को सिधौली रोड बिसवां एसबीआई बैंक एटीएम के पास के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से कुल 99 अदद, डेबिट कार्ड, 03 अदद मोबाइल फोन, 1,450 रूपये नकद, एक अदद नेट प्ले की जैकेट, एक अदद नेट प्ले का ट्राउजर, एक अदद शर्ट का टैग बरामद हुआ है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में स्थित एटीएम मशीन पर आने वाले ग्राहकों के साथ मदद करने के बहाने नजर बचाकर उनके एटीएम पिन को देख लेते हैं व किसी बहाने से ग्राहक के एटीएम कार्ड को अपने पास मौजूद उसी बैंक के अन्य एटीएम कार्ड से बदल कर अन्य किसी एटीएम मशीन पर जाकर नगद रूपये निकालने एवं शॉपिंग कर फ्रॉड कर लिया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्त संतोष उपरोक्त के विरुद्ध जनपद लखनऊ में भी उक्त प्रकार के धोखाधड़ी जैसे आपराधिक कृत्यों के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 14/23 धारा 420 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान करते हुए न्यायालय भेजा गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध साक्ष्य सूचना संकलित कर आपराधिक कृत्यांे से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायागी।