New Ad

चलती ई-स्कूटी के हुए दो टुकड़े, देखने वाले रह गए हैरान

0

मेरठ: ई-स्कूटी के नाम पर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियां ग्राहकों से लाखों लेकर कबाड़ बेच रही हैं, इसकी नजीर मेरठ में देखने को मिली है. मेरठ में ग्रेव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ई-स्कूटी सड़क पर चलते हुए दो टुकड़ों में बिखर गई
चलती स्कूटी की चेसिस अचानक टूटी और स्कूटी सवार सड़क पर गिर पड़ा. किसी तरह से स्कूटी सवार की जान बची. स्कूटी में आई इस बड़ी खामी को लेकर अब निर्माता कंपनी के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं
उधर कंपनी के ऑथराइज्ड शोरूम में टूटी हुई स्कूटी वापस करने पहुंचे ग्राहक की कोई सुनने को तैयार नहीं है. कंपनी के मुताबिक स्कूटी की चेसिस का टूटना इंश्योरेंस में भी कवर नहीं होता है.

ग्रेप्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्कूटी का निर्माण करती है. पिछले दिनों उत्तराखंड के कई शहरों में भी ग्रेव्स की एंपायर मैगनस मॉडल में चेसिस के दो टुकड़े होने की शिकायतें सामने आई थीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.