New Ad

दो शिक्षकों को मिला एक लाख रुपये का पुरस्कार

0

कानपुर : शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने व नवाचार अपनाकर पढाई को रुचिकर बनाने में नगर के दो शिक्षक/ शिक्षिका को ग्लोबल सेंटर आफ नालेज एण्ड डेवलपमेंट ने वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन की v1 स्कालरशिप के अन्तर्गत एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की आई. पी.ई. सी. के. डी. द्वारा जिज्ञासा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।  इसके अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को एक लाख रुपये पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।  प्रदेश में लगभग 27 हजार शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था ।  साक्षात्कार में 116 शिक्षकों का चयन हुआ था  इसमें क्षेत्र के ब्लॉक सदर बाजार के उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राज कुमार अगि्नहोत्री और  कल्यानपुर ब्लॉक की शिक्षिका रिचा बाजपेयी प्रा. वि. मकसूदाबाद  में कार्यरत हैं।

विद्यालयों में टी.एल.एम. निर्माण व शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के संबंध में जिज्ञासा के मेंटर राजेश मिश्रा का बहुमूल्य योगदान होता रहा है।  राज कुमार अगि्नहोत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी है।  समयबद्धता  शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण, विभागीय कार्यों में रुचि, छात्रों के प्रति संवेदनशीलता आदि गुणों  से परिपूर्ण है।  संगठन इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इस अवसर पर श्रम विभाग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने शिक्षक व शिक्षिका को बधाई दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.