लखनऊ : सहादतगंज पुलिस ने 2 शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शातिर मोबाइल चोर मोहम्मद साजिद पुत्र मुन्ना निवासी न्यू हैदरगंज चोर घाटी और अब्दुल कादिर पुत्र स्वर्गीय मोही निवासी अंसार नगर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के पास से चोरी के 11 मोबाइल फोन बरामद हुआ है। अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।