
बैतूल : दक्षिण वन मण्डल में महारष्ट्र सीमा से सटी मोशीं रेंज में सागौन की लकड़ी से भरे दो वाहनों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। वाहनचालक मौके से भाग निकले। अब वाहन नंबर के आधार पर वन विभाग कार्रवाई कर रहा है। दक्षिण वन मण्डल के डीएफओ पीडी गेब्रियल ने बताया कि गत रात अवैध सागौन के महाराष्ट्र ले जाने की जानकारी मिली थी। एक पिकअप वाहन गंगा मेल के पास महाराष्ट्र की ओर जाता मिला।