
अमेठी: गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित दो आरोपियों को जिले की मुसाफिरखाना थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर ताहिर अली उर्फ बब्लू तथा रियाज अहमद को थाना क्षेत्र के जमुवारी तिराहे के पास से दिन में समय करीब 2:20 बजे गिरफ्तार किया है।दोनों आरोपी थाना क्षेत्र तकिया जमुवारी गांव के निवासी हैं। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुसाफिरखाना थाना में तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार तिवारी,हेड कांस्टेबल विनय मिश्रा,अजय गिरि,रमेश यादव व हेमनरायन यादव शामिल रहे।