New Ad

खैर तहसील क्षेत्र के सुजानपुर में उज्जीवन बैंक का हुआ शुभारम्भ

0

अलीगढ़: एलडीएम ए के सिंह द्वारा खैर तहसील के सुजानपुर में  उज्जीवन बैंक शाखा का खैर कोतवाली के नवागत इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर व फीता काटकर उदघाटन किया गया। एलडीएम ने बताया कि इस बैंक शाखा के सृजन से लोगों को जमा निकासी बीमा खाता खोलने के साथ ही अन्य बैंकिंग कार्य में आसानी होगी। अब लोगों को बैंकिंग कार्यों के लिए गांव से दूर नहीं जाना पड़ेगा। इससे उनके समय श्रम एवं धन की भी बचत होगी। यहाँ बैंक शाखा खुल जाने से सुजानपुर और इससे सटे ग्रामीणों को इस शाखा का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी बताया कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक एक बैंकिंग संस्थान है जो माइक्रोफाइनेंस क्षेत्र में काम करता है। यह छोटे व्यवसायों और कम आय वाले व्यक्तियों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा शादी मेडिकल घर की मरम्मत वाहन के लिए पर्सनल लोन आकर्षक दरों पर दिया जाएगा। खास बात यह होगी कि पर्सनल लोन के लिए किसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती है। इस अवसर पर उज्जीवन बिजनेस हेड मुरली जी और उज्जीवन बैंक के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.