New Ad

सिंगरौली जिले में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
सोनभद्र/ब्यूरो भारत सरकार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर, देश और विशेषतः मध्य प्रदेश मे विद्युत क्षेत्र में हुई उपलब्धियों को साझा करने के लिए &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8220;उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8221; ऊर्जा @2047,  कार्यक्रम का आयोजन  किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 25 से 30 जुलाई तक पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, सिंगरौली के नेतृत्व में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एवं एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा एनसीएल मुख्यलाय के ऑफिसर्स क्लब में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सिंगरौली  राम लल्लू वैस, विशिष्ट अतिथि विधायक देवसर,  सुभाष राम चरित,  कलेक्टर सिंगरौली  राजीव रंजन मीना, आईएएस,  निदेशक तकनीकी/ ऑपरेशन/ कार्मिक, एनसीएल   ए. सिन्हा, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल)  सुभाष चन्द्र नायक, एनटीपीसी विंध्याचल एवं एनसीएल के महाप्रबंधकगणों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कलेक्टर सिंगरौली एवं उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया।
जिला नोडल अधिकारी,  फ़र्ज़न्द हुसैन (सहायक प्रबन्धक) एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ता, विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत हुये।
इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा तैयार की गई लघु फिल्म एवं वीडियो प्रसारण के माध्यम से पिछले 8 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में देश एवं प्रदेश के  बहुत सी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को सबके समक्ष साझा किया गया। फिल्म के माध्यम से भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन वितरण के साथ सौभाग्य योजना, सहज बिजली हर घर योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना,  वन नेशन वन ग्रिड की सफलता की कहानी को प्रस्तुत किया गया।
आयोजन में ऊर्जा विभाग से संबंधित विभिन्न विषय जैसे ऊर्जा सरंक्षण,  विद्युतीकरण से मानव जीवन में परिवर्तन आदि पर नुक्कड़ नाटक एवं  ऊर्जा संरक्षण जागरूकता की शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति  एनटीपीसी विंध्यनगर टाउनशिप में स्थित   एसएसएम स्कूल के छात्रों, डीएवी अमलोरी एवं डीएवी दुद्धिचुआ  के छात्रों द्वारा  किया गया। सभी नें अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर लाभान्वित विद्युत हितग्राहियों द्वारा विगत 8 वर्षों में हुये विद्युत क्षेत्र में हुये विकास से संबन्धित विषयों पर अपना अनुभव साझा किया गया।
मुख्य अतिथि श्री रामलल्लू वैस ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्युत क्षेत्र देश के विकास की धुरी है और आज देश प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के सपने को साकार करने में पूरी तरह से कार्यरत है। देश के हर गांव और हर घर को बिजली से जोड़ा गया है। आज केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार आपस में सहयोग के साथ काम करते हुए लोगों को एक ऐसी विद्युत व्यवस्था देने हेतु कृत संकल्पित है जिसमें सभी को बिजली हर समय उचित दर पर उपलब्ध हो और ज़्यादा से ज़्यादा बिजली ग़ैर पारंपरिक स्रोतों पर आधारित हो जिससे हम पर्यावरण की रक्षा करते हुए देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।
कलेक्टर, सिंगरौली नें सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये जिले में ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एवं एनटीपीसी विंध्याचल के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ की सराहना की।
कार्यक्रम के सफल संचालन में डी.ई.मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, (शहर) अजित सिंह, एनटीपीसी, एनसीएल एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, सिंगरौली  के अधीक्षण अभियंता  आर. पी. मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.