प्रयागराज:
।राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल उर्फ कृष्ण कुमार हत्याकांड के बाद उमेश की पत्नी जया पाल का मेयर का चुनाव लड़ने को लेकर संशय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर उमेश की पत्नी जया पाल के पोस्टर वायरल हो रहे हैं। पोस्टर में जया पाल को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया गया है।पोस्टर पर एक नारा भी लिखा हुआ है कि पति के सम्मान में, जया पाल मैदान में।पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चित्र भी है।
उमेश पाल की पत्नी जया पाल क्या अब मेयर का चुनाव लड़ना चाहती है अभी इस पर संशय बना हुआ है।मेयर का चुनाव लड़ने को लेकर जया पाल अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं,सियासत में इस तरह की चुप्पी को सहमति माना जाता है।उमेश पाल की हत्या के बाद से ही जया पाल को मेयर प्रत्याशी बनाए जाने के लिए आवाजें उठने लगी थी।उमेश पाल की हत्या के बाद उनकी पत्नी जया पाल को चुनावी मैदान में उतारने की चर्चाएं की जा रही थीं।
अब जया पाल का चुनावी पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्टर में एक तरफ उमेश पाल की पत्नी जया पाल हैं,तो वहीं पोस्टर के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो भी है। पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी का चुनावी चिन्ह कमल भी बना है।पोस्टर पर लिखा हुआ है कि जया पाल महापौर पद प्रत्याशी हैं।