
बारात जा रही अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई दूल्हा समेत पांच घायल
सरांय आकिल से प्रतापगढ़ के परियांवा जा रही बारात
कौशाम्बी । सरांयआकिल से बुधवार को परियांवा जा रही बारात करारी कोतवाली के पट्टी अब्दुल रऊफ गांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में दूल्हा समेत पांच लोगों को चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सरांय आकिल के बुद्धपुरी के मोहल्ले के मो. शमीम पुत्र इम्तियाज की बारात बुधवार की दोपहर कार से प्रतापगढ़ के नवाबगंज कोतवाली के परियांवा बाजार रफीक के घर जा रही थी। दोपहर करीब एक बजे जैसे ही कार करारी कोतवाली के पट्टी अब्दुल रऊफ़ गांव के शंकर लाल विश्वकर्मा के घर के सामने पहुंची। कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। दुर्घटना में दूल्हा शमीम अहमद, चालक जहीर खान के अलावा खुसबू, सन्नो व सानिया को चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।