
रायबरेली: बांदा बहराइच मार्ग पर बछरावां कस्बे के निकट रेलिंग विहीन नहर की पुलिया पर एक अनियंत्रित डंपर आज दिनांक 6 सितंबर को सुबह करीब 4:00 बजे नहर में पलट गया। जिससे चालक को गंभीर चोटें होने के चलते बछरावां सीएचसी में इलाज किया गया।
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांदा से गिट्टी लाद कर सुल्तानपुर की तरफ जा रहा डंपर सुबह 4:00 बजे अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे पर स्थित छोटी नहर में जा गिरा। वहीं घटना में चालक को गंभीर चोटे आयीं घटना की जानकारी आसपास के लोगों को होने पर उनके द्वारा एंबुलेंस की सहायता से बछरावां सीएचसी लेकर जाया गया। जहां पर चालक का इलाज किया गया। घटना में और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। छोटी नहर के पास पुलिया पर आए दिन दुर्घटनाएं होना आम बात हो चुकी है। जिम्मेदार लोगों द्वारा फिर भी नहर की पुलिया की रेलिंग नहीं बनवायीं जा रही है न जाने कितने हादसों का यह इंतजार कर रहे हैं।