New Ad

मेडिकल कालेज निर्माण घोटाले में अवर अभियंता गिरफ्तार

0 142

 

बहराइच :  शहर के नवनिर्मित मेडिकल कालेज निर्माण घोटाले में फंसे राजकीय निर्माण निगम के अवर अभियंता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि लगभग 15 करोड़ के घोटाले के मामले में अभियंताओं समेत कुछ फर्मों के मालिक को मिलाकर 40 लोगों के खिलाफ सितंबर माह में मुकदमा दर्ज किया गया था। मेडिकल कालेज निर्माण में कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों ने जमकर घोटालेबाजी की थी। राजकीय निर्माण निगम को मेडिकल कालेज के निर्माण का जिम्मा दिया गया था।

 

 

मेडिकल कालेज निर्माण के लिए शासन ने करीब 189 करोड़ का बजट जारी किया था। शिकायत के बाद शासन ने जांच शुरु की जिसमें 15 करोड़ रुपये के घोटाले की पुष्टि हुई। जिस पर निर्माण निगम के अभियंताओं व फर्म के ठेकेदारों समेत करीब 40 लोगों के खिलाफ सितंबर माह में कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराया गया था। घोटाले में फंसे गाजीपुर के नोनहरा थाना अंतर्गत ग्राम शक्करपुर निवासी राम आधार सिंह यादव को दरगाह एसओ मधुपनाथ मिश्रा, स्वाट टीम आदि की अगुवाई में गई पुलिस टीम ने गोमतीनगर लखनऊ के रंजीतखंड मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.