New Ad

ऑक्सीजन की कमी से मौतें न होने का दावा दुर्भाग्यपूर्ण: मायावती

0

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा यह दावा करना कि ऑक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक भी मौत नहीं हुई है। यह पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण है। दूसरी लहर के दौरान देश में जो अफरातफरी मची वो किसी से छिपी हुई नहीं है। केंद्र सरकार को इस दौरान विदेशों से भी मदद लेनी पड़ी फिर भी ऑक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का दावा करना अति दुर्भाग्यपूर्ण व अति-दुःखद है।

उन्होंने कहा कि ऐसे मिथ्या बयानों से जनता में केंद्र के प्रति अविश्वास भी पैदा हो रहा है कि आगे कोरोना की तीसरी लहर अगर आई तो क्या होगा? जबकि केंद्र एवं राज्य सरकारों की भी प्राथमिकता व उत्तरदायित्व जनता के प्रति शत-प्रतिशत होना चाहिए। बता दें कि केंद्र सरकार ने संसद में कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में एक भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी देखी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.