New Ad

केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँची,बस स्टेशन का किया उद्घाटन

0

अमेठी : केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे अमेठी पहुँची।अमेठी पहुँची केन्द्रीय मंत्री ने तिलोई के बस स्टेशन का उद्घाटन किया। साथ ही करोड़ो की लागत से तैयार कई अन्य विकास योजनाओं का भी लोकार्पण किया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी जिले के इन्हौना चौराहा पहुँची।जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। यहाँ से तिलोंई पहुँची स्मृति ने तिलोई में बस स्टेशन का लोकापर्ण कर जनसभा को भी सम्बोधित किया।

केंद्रीय मंत्री ने निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जाँच के लिए तिलोई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित जन स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया। और इस सराहनीय पहल के लिए उत्थान सेवा संस्थान और जिला स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया।स्मृति ने मंच के माध्यम से कहा कि कोरोना काल की विषम परिस्थितियों के बाद भी विकास की गति धीमी नही हुई।मेडिकल कालेज,रेफरल अस्पताल आक्सीजन प्लांट के साथ ही मुफ्त कोरोना वैक्सीन मिली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तिलोई क्षेत्र पंचायत में 1.93 करोड़ की लागत से बनने वाली 34 विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया और कहा कि इन सड़कों की मदद से स्थानीय स्तर पर बेहतर कनेक्टिविटी और सुरक्षित एवं सुगम आवागमन का लाभ जिलेवासियों को प्राप्त होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.