
लखनऊ: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज हमारा स्थापना दिवस है हम आज अयोध्या में बड़ा आयोजन कर रहे हम पार्टी की उपलब्धि और उद्देश्यों को लेकर कार्यकर्ताओं को बताएंगे सोनेलाल पटेल जी ने पार्टी की नींव रखी आज का दिन ऐतिहासिक हम अपनी मांगों को लेकर सड़क से सदन तक रखेंगे ओबीसी क्रीमी लेयर के दायरे को बढ़ाने की मांग कर रहे अपना दल यूपी की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी अपने गठबंधन को और मजबूत करेंगे
आज एक और कार्यक्रम है जिसमे सपा भी शामिल सपा का नया नया प्रेम उमड़ रहा सोनेलाल जी के जीवनकाल में कभी सपा को प्रेम नहीं आया अपना दल के विधायकों को तोड़ने का काम किया था
सपा ने सोनेलाल पटेल की बेटी को खुद के सिम्बल पर लड़ने नहीं दिया
सपा के साइकिल चिन्ह पर लड़ाया अपना दल एस बीजेपी के साथ 2007 से गठबंधन में है
हम हमेशा अपने सिम्बल पर लड़ रहेकेंद्र की कांग्रेस सरकार के दौरान पीडीए का मुद्दा क्यो नही उठाया
यूपी की सपा सरकार में जातीय जनगणना क्यो नहीं कराई क्या सपा किसी अन्य जाति को मुख्यमंत्री बनाएगी सपा इस सवाल पर जवाब दे