उरई (जालौन):आज 16 अप्रैल शनिवार को नव निर्मित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने और उरई क्षेत्र के कैथेरी में विशाल जनसभा को संबोधित करने पधार रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उक्त कार्यक्रम में आम जनमानस की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होने को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने शुक्रवार को नगर पंचायत एट के एक गेस्ट हाउस में क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने आम जनमानस को प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बुन्देखण्ड जैसे पिछड़े इलाके का एक्सप्रेस वे बनने से अब विकास हो सकेगा और आवागमन की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी।उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को एक्सप्रेस वे की सौगात देने के लिए आ रहे प्रधानमंत्री को सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अवश्य पहुंचें।इससे पूर्व उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया।संचालन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लालजी निरंजन ने किया।इस दौरान एमएलसी रमा निरंजन, आरपी सिंह, मंजू ठाकुर, विनोद अग्निहोत्री, मंडल अध्यक्ष बृजेश निरंजन, कैलाश मिश्रा, अनिल पटेल, रामप्रकाश यादव, अंजनी श्रीवास्तव, पीएस नीरज श्रीवास्तव,अनुज कुमार, सीताराम पटेल, डॉ नरेंद्र सिंह, रामपाल रज्जन, लालजी प्रधान, रानू पटेल, राहुल उपाध्याय, गुरुप्रसाद, वीरेंद्र बाबू, शिवप्रताप प्रधान, अनिल अग्रवाल,रामप्रकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे।