New Ad

अनूठी आस्थाः एक ऐसा विद्यालय जहां बच्चों के साथ बाल गोपाल भी पढ़ते हैं एबीसीडी

0
जालौन।  कहते हैं भगवान भाव के भूखे हैं और भक्त भी अपने आराध्य की सेवा, पूजा और श्रृंगार भी आस्था भाव से करते हैं। आस्था के विविध रूप पूरे विश्व में देखने को मिलते हैं। एक ऐसा ही भक्त और भगवान की बीच के निस्वार्थ प्रेम का अद्भुत दृश्य जालौन में देखने को मिला। जहां एक भक्त ने अपने बाल गोपाल को पढ़ाने के लिए स्कूल भेजा। स्कूल की शिक्षिका भी बच्चों के साथ बाल गोपाल को भी कखग और एबीसीडी पढ़ाती हैं।यह दिलचस्प नजारा जालौन कस्बे में देखने को मिला जब स्कूल की ड्रेस में सजधज कर, गले में आईकार्ड और बैग लेकर अपनी माँ की गोद में भगवान श्रीकृष्ण स्कूल पढ़ने पहुँचे तो ऐसा लगा जैसे कलयुग में द्वापर युग वापस आ गया। यहाँ एनएसटी शिक्षा अकादमी में बाकायदा कृष्ण कन्हैया का एडमिशन कराया गया है। क्लासरूम में उनके लिए विशेष प्रकार की कुर्सी और मेज की भी व्यवस्था की गई है। 1 जुलाई को श्रीकृष्ण का एडमिशन माधव नाम से विद्यालय में कराया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.