रामपुर : अरविन्द कुमार एनएच 87 कोयला टोल प्लाजा पर जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई तो इस बार नई रणनीति के तहत धरने पर बैठे सभी किसानों ने 22 नवंबर को लखनऊ में एक किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया है। किसान महापंचायत को सफल बनाने के उद्देश्य से दूरदराज के किसानों को लखनऊ पहुंचने के लिए और सरकार को चेतावनी के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने एक पोस्टर जारी किया है। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जारी किए गए पोस्टर में
सबसे ऊपर सरकार को चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि योगी जी किसान लखनऊ आ रहे हैं। वही किसानों तक बात पहुंचाने के लिए लिखा गया है कि जीतेगा किसान हारेगी सत्ता इसलिए अधिक से अधिक संख्या में किसान 22 नवंबर को लखनऊ महापंचायत में शामिल हों ताकि किसानों की आवाज को दबाने वाली हर अत्याचारी ताकत को किसान महापंचायत में सही जवाब दिया जा सके। इस दौरान नईम प्रधान, हाफिज अयूब, मोहम्मद तालिब, जहीर खान, सिराज, इमरान, शकील, मुस्तफा, तकरीर, मुनव्वर, सफीक, सुलेमान अहमद, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद मुस्तकीम आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।