
उन्नाव: नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान की तिथि नजदीक आते ही चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है।वहीं रविवार को आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर 84 से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मिथिलेश जायसवाल ने नगर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक वार्डो का दौरा कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान वे मतदाताओं से वादा नहीं, विकास करेंगे का आश्वासन देते दिखे।इन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।इससे पूर्व फतेहपुर 84 में बने बीजेपी कार्यालय पर क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार नें अपने सभी पार्टी के पदाधिकारियों एवं पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ रहे सभासदों से मिथिलेश जायसवाल को जितानें की अपील की।इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कराए गये विकास कार्यों पर भी फोकस डाला।इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।