New Ad

UNNAO BREAKING NEWS

0 196

ओवरटेक कर रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारी  शिक्षक की मौत

सात माह पूर्व हुयी थी दूसरी शादी

उन्नाव : अचलगंज थाना क्षेत्र के कानपुर लखनऊ राजमार्ग स्थित कनौडिया पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार शिक्षक को रौंदने से मौत हो गई। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कानपुर थाना कोयला नगर के देहली सुजान चैकी निवासी 45 वर्षीय जयशंकर प्रसाद चैधरी शहर के मोती नगर स्थित आरएसएस इंटर कॉलेज में सामाजिक विज्ञान के सहायक शिक्षक थे। जयशंकर मूलतः जिला चित्रकूट थाना मऊ के हन्ना गांव के रहने वाले थे। कुछ साल पहले कानपुर में घर बनवाकर रहने लगे थे। शुक्रवार सुबह जयशंकर प्रसाद रोज की तरीके से स्कूल आए थे। स्कूल के काम निपटाने के बाद बाइक से कानपुर स्थित अपने घर जा रहे थे।

इसी दरमियान कानपुर लखनऊ और राजमार्ग स्थित कनोडिया पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने ओवरटेक करते समय बाइक सवार शिक्षक को रौंद दिया। हादसे में शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही स्कूल के एक दर्जन शिक्षक पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। शिक्षकों के मुताबिक हादसे के समय बाइक सवार शिक्षक ने हेलमेट भी पहन रखा था। 30 नवंबर 2020 को शिक्षक की निधि चैधरी से शादी हुई थी। वह बाइक से रोज कानपुर उन्नाव अपडाउन करते थे। पुलिस के सूचना देने के बाद भी अभी तक परिजन पोस्टमार्टम हाउस नहीं पहुंचे। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। भाइयों में क्षमा शंकर व जगन्नाथ हैं।

 तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पल्टी दो गंभीर

मोहान:  हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बराती खेड़ा गांव के पास आगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे के 5 फुट नीचे गिर गई जिसमे कार सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हजरतगंज निवासी कार चालक कमलेश पांडेय व गाड़ी के पीछे बैठी हया 30 वर्ष आगरा से अपने घर हजरतगंन लखनऊ जा रही थी।तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बराती खेड़ा गांव के पास पलट गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची यूपीडा की एंबुलेंस ने लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।यूपीडा के सुरक्षा अधिकारियों ने कार को निकलवा कर टोल टैक्स खड़ा करा दिया है।

प्रधान प्रत्याशी समेत कई समर्थको पर कार्रवाई की जांच प्रारंभ

सफीपुर उन्नाव: कोरोनावायरस के पुनः सक्रिय होने के दौरान हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस द्वारा किए जा रहे भ्रमण के दौरान प्रधान प्रत्याशी सहित लगभग 20 लोगों द्वारा कोविड19 की गाइड लाइन का अनुपालन ना करते हुए ग्राम में किए जा रहे चुनाव प्रचार को लेकर पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी व उसके समर्थकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

सफीपुर पुलिस ने चुंनाव प्रचार के दौरान नौबतपुर गांव में आचार संहिता व कोविड-19 की गाइडलाइन के उल्लंघन पर प्रधान प्रत्याशी समेत उसके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसमें 5 नामजद और 20 के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है।

क्षेत्र के नौबतपुर गांव में कोतवाली उपनिरीक्षक लल्लू भदौरिया ने गुरुवार देर रात गश्त के दौरान चुंनाव प्रचार कर रहे प्रधान प्रत्याशी धर्मदास पुत्र मोहवत व उंसके समर्थक हुकुम चन्द्र, फूलचन्द्र पुत्रगण गुरुप्रसाद व धर्मदास के बेटे इंद्रपाल और शिवगणेश क साथ साथ 20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 और कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघ में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने उतारे अपने दिग्गज

उन्नाव : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दबदबा कायम करने के लिए भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य के 51 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी की है। जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को भी प्रत्याशी घोषित कर चुनाव को काफी दिलचस्प बना दिया है। भाजपा के घोषित प्रत्याशियों में भाजपा प्रांतीय कार्य समिति के सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद अवस्थी व निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सेंगर एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला को क्रमशः क्षेत्र पंचायत सरोसी प्रथम फतेहपुर चैरासी तृतीय से व सरोसी तृतीय से प्रत्याशी बनाया है। नवाबगंज के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अरूण सिंह जबकि भाजपा से औरास ब्लाक क्षेत्र में दांव अजमाएंगे।

सूची में भाजपा का उम्मीदवार घोषित होने पर समर्थको मं खुशी का माहौल। नवाबगंज प्रथम से अमरेंद्र शेख पासी, द्वितीय से सुमन देवी धोबी, तृतीय से सुनीत कुमार, चतुर्थ से शिवदेवी पासी, हसनगंज प्रथम से विजय कुमार शर्मा, द्वितीय से रेनू सिंह, तृतीय से परमेश्वदीन वर्मा, मियागंज से शंकुलता शर्मा, द्वितीय से रत्नेश सिंह चंदेल, तृतीय से फूलचंद्र रावत, औरास प्रथम से आरिफ अली, द्वितीय से अरूण सिंह, तृतीय से राणा संग्राम सिगंजमुराबाद प्रथम से विमल चंद्र शुक्ला, द्वितीय से सरोज कटियार, तृतीय से गीता विश्वकर्मा, बांगरमऊ प्रथम से कैलाश नाथ निषाद, द्वितीय से मुकेश पाल, तृतीय से योगेन्द्र प्रताप सिंह, एफ चैरासी प्रथम से आशीष कुमार कुरील, द्वितीय से महेशचंद्र दीक्षित, तृतीय से संगीता सेंगर, सफीपुर प्रथम से जयदेवी कुरील, द्वितीय से कमला गौतम, तृतीय से दिलीप कुमार उर्फ गुड्डू मिश्रा, सिकंदरपुर सरोसी प्रथम से अविनाश चंद्र, द्वितीय से सरिता राजपूत, तृतीय से सोनी अशोक शुक्ला, चतुर्थ से शिवनंदनी लोधी, सिकंदरपुर कर्ण प्रथम से प्रमोद कुमार रावत, द्वितीय से चंद्र भूषण रावत, तृतीय से सुरेशा देवी गौतम, बीघापुर प्रथम से बंशीलाल लोधी, द्वितीय से सुषमा कनौजिया, तृतीय से फूलमती यादव को जिला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.