New Ad

Unnao Breaking News

0

अंतिम सूची में बढ़े 15969 हजार मतदाता

उन्नाव :  अंतिम मतदाता सूची में 15 हजार 969 नए वोटर शामिल किए गए हैं। यह वोटर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा वोटर सफीपुर ब्लाक में बढ़े हैं। सबसे कम वोटरों की संख्या हिलौली विकासखंड में है। फरवरी माह में जारी की गई मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाख 49 हजार 118 थी। अब अप्रैल में जारी की गई फाइनल सूची में वोटरों की संख्या बढ़कर 20 लाख 65 हजार 87 हो गई है। पिछले डेढ़ माह में 15969 वोटरों का नाम शामिल किया गया है। इस सूची में सबसे ज्यादा सफीपुर ब्लाक में 2542 वोटरों के नाम बढ़ाए गए हैं। वहीं हिलौली में मात्र 444 नए मतदाता ही जुड़े हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचायत/निकाय) डॉ. संजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी गई है।

दो घरों की लाखों की गृहस्थी जलकर राख

फतेहपुर : चौरासी/बांगरमऊ। फतेहपुर चौरासी व बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में दो घरों में आग से गृहस्थी का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का आकलन कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने की बात कही है। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खानपुर बिचौली के मजरा अल्लीपुर में सोमवार दोपहर एक बजे महादेव के घर में आग लग गई। आग से 22 क्विंटल गेहूं, भूसा, कपड़े बर्तन व 40 हजार की नगदी समेत डेढ़ लाख का सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित महादेव ने बताया कि उसके घर के पास स्थित तालाब में कुछ लोग मछलियां पकड़ने के लिए आते है। उसने बीडी जलाकर फेंकने से आग लगने का अंदेशा जताया है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर पंचूपुरवा गांव निवासी छेदीलाल के घर में आग लग गई। आग से 10 हजार का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

चुनाव के लिए नहीं दिए वाहन तो होगी रिपोर्ट

उन्नाव : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वाहनों को अधिग्रहण करने का काम एआरटीओ ने पूर्ण कर लिया है। वाहन स्वामियोें को अधिग्रहण पत्र थमाते हुए हिदायत दी गई है कि समय पर वाहन न देने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। एआरटीओ ने हर हाल में वाहन लेकर तय स्थान व ब्लॉक पर पहुंचने को कहा है। एआरटीओ अमित रंजन राय ने बड़े वाहनों में 1340 ट्रक, बस और हल्के वाहनों में 1200 वैन, मैजिक, बोलेरो अधिग्रहित किए हैं। एआरटीओ ने बताया कि सभी वाहन स्वामियों को निर्देश दिए गए है कि वह तय स्थान पर अपने वाहनों को लेकर समय से पहुंचे। किसी तरह की लापरवाही हुई तो वाहन स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कराई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.