New Ad

Unnao Breaking News

0

भाजपा ने 38 कार्यकर्ताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया

उन्नाव:  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए घोषित प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार न करके स्वयं अथवा स्वजनों का लड़वाना भाजपा कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया। पार्टी ने ऐसे 38 पार्टी कार्यकर्ताओं पर भाजपा छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जिले के 38 भाजपाइयों को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। निष्कासित भाजपाइयों में मंडल अध्यक्ष विभिन्न संगठन, पूर्व महामंत्री व जिलाध्यक्ष आदि शामिल हैं।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र ने इस बात की जानकारी जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत को दी है। कहा है कि त्रिस्तरीय चुनाव में पार्टी के घोषित प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने अथवा लड़ाने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को छह साल के लिए प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

पक्ष में वोट न डालने पर धमकी देने का आरोप

बीघापुर थाना क्षेत्र के दांदामऊ निवासी घनश्याम गुप्ता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के ही भोला पांडेय ने बुधवार को उनके घर पर आकर ग्राम प्रधान के चुनाव में उनके पक्ष में वोट न डालने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि फोन पर भी वह धमकी दे चुका है, जिसका ऑडियो भी उसके पास सुरक्षित है। उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक सतीश गौतम ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

बुखार पीड़ित सराफ ने कोरोना की आशंका पर खुद को गोली से उड़ाया

उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लगभग एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित ज्वेलर्स कारोबारी ने कोरोना की बढ़ती संख्या पर डिप्रेशन में आकर मंगलवार रात खुद को गोली मारकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अचलगंज कस्बा निवासी ज्वैलरी कारोबारी निर्मल कुमार लगभग एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे। कोरोना होने की शंका पर वह डिप्रेशन में चले गए। उन्होंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया था।  बुखार से निजात न मिलने पर उन्होंने मंगलवार रात तमंचे से कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सराफ ने कोरोना की जांच नहीं कराई थी।

 

आंधी से गिरी दीवार, मां-बेटे की मौत, पति और बेटी घायल

उन्नाव :  के गंजमुरादाबाद में बुधवार देर रात आए तेज आंधी तूफान में छप्पर समेत दीवार गिरने से नीचे दबकर मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि बेटी व पति घायल हो गया। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है मां बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। बेहतामुजावर थाना क्षेत्र के ढलोवा गांव निवासी सोबरन(55)   बुधवार रात खाना खाने के बाद पत्नी बच्चों के साथ छप्पर के नीचे लेट गया। इसी दैरान तूफान के बीच छप्पर समेत दीवार गिर गई।दीवार के मलबे मव दबकर सोबरन की पत्नी नन्हकी (50) बेटा दीपू (18) की मौत हो गई, जबकि सोबरन व उसकी 15 वर्षीय बेटी मुन्नी देवी घायल हो गए। पुलिस ने मलबे में दबे घायलों को निकालकर सीएचसी भेजा, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है

चुनाव में खपने आई 50 लाख की शराब पकड़ी गई

उन्नाव :  पुलिस ने चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा से लाई जा रही लगभग 50 लाख कीमत की एक ट्रक शराब पकड़ी है। इस दौरान पुलिस द्वारा चार चौपहिया वाहन व तीन से चार तस्करों को भी गिरफ्तार करने की चर्चा है एएसपी शशिशेखर सिंह के निर्देश पर पुलिस लगातार अवैध शराब के परिवहन पर नजर रख रही थी। इसी दौरान बांगरमऊ व सदर कोतवाली के प्रयास से कन्नौज की ओर से जिले में दाखिल हुए हरियाणा की देसी शराब से भरे ट्रक को पुलिस ने चालक समेत कब्जे में ले लिया। सूत्रों के अनुसार ट्रक में पुलिस को लगभग 800 पेटी देसी शराब मिली है। जिसकी कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस द्वारा ट्रक को रास्ता दिखाने वाले 4 चौपहिया वाहन व तीन से चार लोगों को गिरफ्तार करने की चर्चा है। हालांकि अभी तक पुलिस खुलासे से बचती नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस आरोपियों से पूछताछ के आधार पर शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क से पर्दा हटाने के प्रयास में है।

बेटे की मौत के गम में मां ने दुनिया छोड़ी

नवाबगंज :  कस्बे के दुर्गागंज मोहल्ला निवासी पंकज गुप्ता का प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान चार दिन पूर्व निधन हो गया था। परिवारीजन अभी दुख से उबर भी न पाए थे कि बुधवार शाम को पंकज की मां बिंदेश्वरी (65) ने भी बेटे की मौत के सदमे में दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार बेटे की मौत के बाद से बिंदेश्वरी अवसाद में रह रही थी। बेटे की मौत के सदमे में चार दिन से उन्होंने खाना पीना भी छोड़ दिया था। चर्चा है कि मृतक पंकज की सबसे छोटी बेटी की भी हालत बहुत खराब है। परिवार में कोहराम मचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.