
UP ATS को मिलीं बड़ी सफ़लता ISI के लिए जासूसी करने वाले 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार!
यू पी Live: UP ATS को मिलीं बड़ी सफ़लता ISI के लिए जासूसी करने वाले 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार! रविन्द्र सिंह की नेहा शर्मा नाम की महिला ने बता दिया था कि वह पाकिस्तान के लिए करती है काम रवि ने पैसों की लालच में बातचीत के दौरान गोपनीय जानकारी भेजी!! ATS को पकड़े गए रविंद्र सिंह के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट व भेजे गए कई गोपनीय दस्तावेज हाथ लगे!!
UP ATS ने रविंद्र सिंह के साथ उसके साथी को भी किया आगरा से गिरफ्तार!!