लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधान महासचिव चौधरी मोहम्मद इस्लाम ने राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया है। RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की उपस्थिति में उन्होंने RLD की सदस्यता ग्रहण की और बसपा का साथ छोड़ दिया।
ऐसे में जब प्रदेश में महज कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और बसपा ने हाल ही में दो बड़े नेताओं को पार्टी से निकाल दिया हो और इसी बीच एक और बड़े नेता का साथ छोड़ देना बसपा के लिए अच्छा संकेत नहीं है। अब चौधरी मोहम्मद इस्लाम के बसपा छोड़ने के पीछे क्या कारण रहे, यह तो अभी साफ़ नहीं हो पाया है। लेकिन कहीं न कहीं यह बसपा के लिए बड़ा झटका है।गौरतलब है कि, बसपा सुप्रीमो मायावती ने अभी हाल ही में पार्टी के दो वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा और रामअचल राजभर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था और अब चौधरी मोहम्मद इस्लाम ने भी पार्टी से किनारा कर लिया। यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब महज कुछ ही महीनों बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और बसपा के सामने पहले से ही कई चुनौतियां हैं।