जालौन : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर बैकफुट पर है। खुद मुख्यमंत्री लगातार कड़ी कार्रवाई का निर्देश दे रहे हैं लेकिन रोज किसी न किसी जिले से जघन्य अपराध की घटना सामने आ रही है। इसी क्रम में अब जालौन में 12वीं की नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप जैसी हैवानियत की घटना सामने आई है। आरोप है कि उसका दो युवकों ने पहले अपहरण किया, फिर इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया। हर बार की तरह इस बार भी पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। इससे आगे कार्यवाई सालो साल आगे नहीं बढ़ती। घटना उरई कोतवाली क्षेत्र की है। मामले में एसपी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है
एसपी के अनुसार, थाना कोतवाली उरई में एक शख्स ने कल एक तहरीर दी है कि 14/15 की रात को उसकी पत्नी बीमार थी। वह उसे अस्पताल लेकर गया था। पीछे-पीछे लड़की भी गई, जिससे रास्ते में दो युवकों ने उसका अपहरण कर रेप किया। रास्ते में दो लड़कों ने उसे रोका और साइड में ले गए और उसके साथ घटना को अंजाम दिया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम है, मामले में पॉक्सो एक्ट लगाया गया है। मामले में जिला जज महोदय से अनुरोध किया जाएगा कि जल्द से जल्द कठोर दंड हो