New Ad

यूपी सरकार गन्ना किसानों का बकाया तत्काल करें भुगतान- प्रियंका गांधी

0 396

कोरोना आपदा से प्रभावित आम जन को मुख्यमंत्री योगी दे राहत

लखनऊ : कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना आपदा से प्रभावित आम जन को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में मांग करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस ने प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों की कमर तोड़ दी है। इस महामारी से प्रदेश का हर तबका आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभावों से पेरशान है।

पत्र में प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि वर्तमान में गेहूं की कटाई का समय चल रहा है लेकिन किसान बुरी तरह से परेशान है कि आखिर गेहूं की कटाई कैसे होगी। हालांकि, सरकार ने कम्बाइन मशीनों से गेहूं की कटाई का आदेश दे दिया है, लेकिन किसान भयभीत है कि आखिर कम्बाइन से फसल की कटाई कैसे होगी। क्योंकि ज्यादातर इस मशीन के चालक दूसरे प्रदेश से आते हैं ऐसे में लॉकडाउन की वजह से वे लोग प्रदेश में कैसे आ पाएंगे। साथ ही प्रियंका ने गन्ना किसानों का बकाया तत्काल भुगतान करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने ओला वृष्टि से बरबाद हुए फसलों को लेकर भी पत्र में जिक्र किया है उन्होंने कहा है कि किसानों का मुआवजा दिया जाय।

बता दें कि पिछले हफ्ते भी प्रियंका गांधी ने यूपी में कोरोना टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की सुविधा बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर अपने पैर पसार रहा है. आज हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था के सामने ये बड़ी चुनौती है कि किस तरह से वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उपचार कर सकें। संक्रमण का आगे बढ़ना रोक सकें

संक्रमण को रोकने में सफलता हासिल की है। यूपी की आबादी लगभग 23 करोड़ के आस-पास है जबकि टेस्टिंग के लिए गए सैम्पलों की संख्या केवल 7000 के आस-पास है. आबादी के हिसाब से प्रदेश में हो रही जांचों की संख्या अभी बहुत कम है। टेस्टिंग की संख्या बढ़ाना एक रामबाण साबित हो सकता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.