लखनऊ : यूपी मदरसा बोर्ड के साल 2020 के नतीजे जारी हो गये 552 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा में कुल1,41,052 बच्चो ने भाग लिया था जिसमे 1,15,650 छात्र ,छात्रों ने कामयाबी हासिल की है कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सभी पास होने वाले परीक्षार्थियों को पास होने की मुबारकबाद देते हुए टॉप टेन में आने वाले 40 बच्चों को 100000 रुपये और टेबलेट देने की घोषणा की है।
राजधानी लखनऊ के उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निदेशालय में आज मदरसा शिक्षा परिषद की संपन्न हुई परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के द्वारा बटन दबाकर के परिणाम घोषित किया गया इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री के द्वारा अभी जानकारी दी गई कि जो बच्चे इस परीक्षा में टॉपर घोषित हुए हैं उनको टेबलेट और 100000 रुपये की नगद धनराशि मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा इस दौरान नंदी ने कहा के प्रधानमंत्री के द्वारा योजना चलाई जा रही है कि भारत के हर मुस्लिम समाज के बच्चे के एक हाथ में कुरान हो और एक हाथ में लैपटॉप उस को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा योजना सफल रूप से संचालित की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी इसके अलावा नंदी ने अनुत्तीर्ण हुए छात्रों को संदेश देते हुए कहा उनको निराश होने की जरूरत नहीं है वह पुनः प्रयास करें और अच्छे अंकों के साथ उत्तरण हो।
गौरतलब है के यूपी मदरसा बोर्ड की साल 2020 की परीक्षाओं में कुल विधार्थियो की संख्या 1 लाख 82 हज़ार 259 है छात्र छात्रा पंजीकृत हुए थे जिसमें से 41,207 परीक्षार्थी अनुपस्थित होने के बाद कुल 1,41,052 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था जिसमें से 1,15,605 परीक्षार्थियों ने इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट 81.99% रहा जिसमे लड़कियों ने आगे रह कर बाज़ी मारी है।