
Lucknow: राजधानी की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर विकास मंत्री ने किया निरीक्षण।
बारिश के पहले सफाई व्यवस्था को लेकर एक्शन में नगर विकास मंत्री। निरीक्षण के दौरान मंत्री एके शर्मा ने दिया निर्देश
बरसात से पहले कराएं सभी नाले-नालियों की मशीनों से सफाई। फैजुल्लागंज के बाद अब किला मोहम्मदी नाले की सफाई पर जोर।नगर विकास मंत्री ने जोन 5 और 8 क्षेत्र के नालों का स्थलीय निरीक्षण किया।
शहरवासियों से कूड़े को कहीं भी फेकने की जगह दरवाजे पर आने वाली कूड़ा गाड़ी को ही देने की अपील की।