New Ad

उर्दू शायरी ने नौजावानो में में बढ़ाई देशप्रेम की भावना

0

 

उर्दू अकादमी व फ्रेंड्स एसोसिएशन की ओर से उर्दू शायरी में देश प्रेम और अकबर इलाहाबादी की शिक्षा नीति पर सेमिनार

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी एवं फ्रेंड्स एसोसिएशन की ओर से उर्दू शायरी में देश प्रेम और इलाहाबाद में रहकर देश की शान बनने वाले मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी की शिक्षा नीतियों पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी।पालकी गेस्ट हाउस के सभागार में हुई उर्दू अकादमी की सेमिनार में उर्दू क्षेत्र के खास लोगो ने शिरकत की। दो सत्रों में चली सेमिनार के पहले सत्र में उर्दू शायरी में देश प्रेम विषय पर वक्ताओं ने चर्चा की। जिसकी अध्यक्षता प्रो शबनम हबीब ने की और मुख्य अतिथि के रूप में संतोष भदौरिया मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि देश की आज़ादी के लिए उर्दू शायरी ने ही नौजावानो में देश प्रेम का संचार किया।

उर्दू अदब में बेहद खूबसूरती के साथ देश प्रेम को पिरोया गया। इस सत्र में डॉ उमैर मंज़र, डॉ अजय मालवीय, डॉ आजम अंसारी , डॉ मो अख्तर वक्त के रूप में शामिल हुए। दूसरे सत्र में इलाहाबाद को एजाज़ बख्शने वाले शायर अकबर इलाहाबादी की शिक्षा नीतियों पर वक्ताओं ने बाते रखीं। दूसरे सत्र की अध्यक्षता प्रो अली अहमद ने की और मुख्य अतिथि की रूप में आफताब अहमद आफाकी मौजूद थे। विषय पर डॉ फखरूल करीम, डॉ असरार गांधी, डॉ शाहनवाज़ आलम और डॉ शाहिद ने अकबर इलाहबादी कि शिक्षा नीति से रूबरू कराया।कार्यक्रम में वक्तागढ़ डॉक्टर अजय मालवीय, डॉक्टर आजम अंसारी ,डॉक्टर मोहम्मद अख्तर, डॉ मीनाक्षी डॉक्टर सोनिया ,प्रोफेसर सालिया रशीद ,डॉक्टर फखरुल करीम, डॉक्टर असरार गांधी, डॉक्टर शाहनवाज आलम और डॉक्टर साहेब उपस्थित थे l

इस अवसर पर मोहसिन खान ने कहा कि उर्दू अकैडमी  चौरी चौरा महोत्सव को प्रदेश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर मना रहा है  इस अवसर पर फ्रेंड्स एसोसिएशन के संतोष मिश्रा ने कहा कि हमारे जीवन में उर्दू का विशेष महत्व है और भारत में यह हिंदी के बाद सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है l

Leave A Reply

Your email address will not be published.