बाराबंकी : संघर्ष समिति मदारिस ए अरबिया के जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इसराईल कुरैशी ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा से मांग की है कि मदारिस ए अरबिया के शिक्षक एवं कर्मचारियों के साथ ही साथ प्रबंधको के मस्तिष्क में हलचल उत्पन्न कर दी है। जिसके कारण शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है, क्योंकि जो भी पत्राचार मदरसों से मागें गये हैं वह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं जैसा कि निदेशक अल्पकल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र 19 -11-2019 से स्पष्ट है कि वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा मासिक वेतन, चयन प्रोन्नत पदोन्नत में वार्षिक वेतन वृद्ध आदि में मदरसों द्वारा प्रस्तुत वेतन बिल का केवल आगणन ही करेगे
और चयन प्रोन्नत पदोन्नत वेतनमान के निर्धारण में प्रबंधक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के दायित्यों एवं अधिकारों में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेगे यदि बनाये गये वेतनबिल के आगणन में किसी प्रकार की त्रुटि अथवा अनियमितता पायी जाती है तो उसके समाधान के संबंध में सीधे तौर पर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी से पत्राचार करेगे लेकिन इसके अलावा पत्राजात माँग कर मदरसों के शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है जो कि एक साजिश है इसे विफल करने के लिए एक संघर्ष समिति मदारिस-ए-अरबिया जनपद का गठन किया गया है जिसके संरक्षक हसीब अहमद, हाजी मोहम्मद इसराईल कुरैशी, सरवर अली, मोहम्मद आदि शिक्षक मौजूद रहे।