New Ad

लखनऊ मुनव्वर राना की बेटी उरूसा राना ने कांग्रेस जोईन की

0

उत्तर प्रदेश :  कांग्रेस महिला समिति की लखनऊ जिला उपाध्यक्ष बनाई गई उरूसा राणा मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी है अरूसा राणा महिला समिति की लखनऊ अध्यक्ष ममता चौधरी ने ग्रहण कराया पद भार कांग्रेस मुख्यालय में उरूसा राणा को ग्रहण कराया गया पदभार उरूसा राणा जिला उपाध्यक्ष बनने के बाद सरकार पर हुई आक्रामक महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री के पूर्व कब्र वाले बयान को याद दिलाया जब प्रदेश के मुख्यमंत्री की ऐसी भासा होगी तो आप सोच सकते है महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था केसी होगी
कांग्रेस हाई कमांड की तरफ से जो आदेश दिए जाएंगे उसपर काम करूंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.