New Ad

उत्तम चन्द्र लोधी ने एक सैकड़ा से अधिक ब्राह्मणों को धर्म ग्रंथ देकर किया सम्मानित।

0

उन्नाव : अपने माता-पिता व बड़े-बुजुर्गों का आदर एवं सम्मान करना भारतीय संस्कृति की मूल परंपरा रही है। जिसका निर्वहन करते हुए युवा समाजसेवी व सपा नेता उत्तम चन्द्र लोधी ने मौरावां कस्बे के पटकी टोला स्थिति ठाकुर द्वारा में ब्राम्हण सम्मान समारोह एवं बैठक का आयोजन किया। जिसमें एक सैकड़ा से अधिक वरिष्ठ व संभ्रांत ब्राह्मणों का स्वागत-सम्मान करके आशीर्वाद प्राप्त किया। गौरतलब है कि  उत्तम चंद्र लोधी की गणना सामाजिक,मिलनसार व सच्चे समाजसेवी नेताओं की श्रेणी में की जाती है।समाजसेवा ही धर्म है, की परंपरा को अनवरत रखते हुए मौरावां कस्बे में ब्राह्मण सम्मान समारोह आयोजित कराया।जिसमें करीब एक सैकड़ा से अधिक ब्राह्मणों का माल्यर्पण कर,अंग-वस्त्र व प्रतीक चिन्ह के रूप में श्री रामचरितमानस धर्म ग्रंथ पुस्तिका देकर सम्मानित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।

संबोधन के दौरान उत्तम चंद्र लोधी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है जो आज आप समस्त पूज्य गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। इस सम्मान समारोह के पीछे मेरा कोई राजनीतिक मक्सद नहीं है बल्कि इस आयोजन से अपने छोटे भाइयों को संदेशा देना चाहता हूँ कि हमें अपने से वरिष्ठ व बुजुर्गों का सदैव सम्मान करना चाहिए क्योंकि  बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद व मार्ग-दर्शन इंसान के ललाट की रेखाएं तक बदल देता है।

उन्होंने कहा कि मैं पुरवा विधानसभा की जनता के बीच सेवक बनकर आया था और सेवक बनकर ही कार्य करता रहूंगा।सिर्फ आप समस्त पूज्यजनों का स्नेह व  आशीर्वाद मिलता रहे।मेरी जहाँ भी जरूरत पड़े बुला लेना आपका बेटा,आपका सेवक सेवा में हाजिर होगा।इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान श्यामा पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी,विनोद दीक्षित, करुणा शंकर मिश्र,शिव नारायण मिश्रा(दरोगा),शिवमोहन द्विवेदी,सुनील मिश्रा,विजय अवस्थी,कुल्ली त्रिपाठी, राजू अवस्थी,विमल अवस्थी ,अमित त्रिवेदी, गोलू शुक्ला,ओपी मिश्रा, चंद्र भाल मिश्रा, ओम शुक्ला, जितेंद्र पाठक,अनूप शुक्ला,सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का कुशल  संचालन कुलदीप अवस्थी द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.