New Ad

कोरोना महामारी के बीच डेंगू ने भी दी दस्तक, राजधानी के अस्पतालों में अलर्ट

0

लखनऊ : कोरोना के बीच डेंगू का भी कहर जारी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी के साथ यूपी के कई जिलों में डेंगू दस्‍तक दे चुका है। जिसे देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य वि‍भाग की तरफ से राजधानी के सभी सरकारी अस्‍पतालों को अलर्ट कर दि‍या गया है। सि‍वि‍ल अस्‍पताल से लेकर लोहि‍या और बलरामपुर जैसे बड़े अस्‍पतालों में डेंगू के मरीजों के बेड आरक्षि‍त कर दि‍ए गए हैं। ऐसे में जरूरी है कि‍ डेंगू को लेकर सावधानी को इलाज से बेहतर माना जाए। सिविल व बलरामपुर अस्पताल के डेंगू वार्ड फुल चल रहे हैं। बेड के लिए मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है। हालत यह है कि क्षमता से दो गुने मरीज अस्पताल में बढ़ गए हैं

डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए शासन के आदेश के बाद बेडों की संख्या बढ़ाई गई है। सिविल अस्पताल में करीब 30 बेड डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व किए गए हैं। इसमें पांच बेड बाल रोग विभाग के भी शामिल हैं। शनिवार को अस्पताल में डेंगू के करीब 50 मरीज भर्ती हैं। मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसी तरह बलरामपुर अस्पताल में 18 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है। इसमें कई मरीज निजी-सरकारी अस्पतालों में भर्ती होकर अपना उपचार करा रहे हैं

वहीं इस समय स्वाइन फ्लू के वायरस का हमला भी तेज़ हो गया है। राजधानी लखनऊ में पिछले दो हफ्तों के दौरान अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीज़ों की भीड़ काफी तेज़ी से बढ़ी है। अकेले अब तक केवल लखनऊ में 66 मामले सामने आए है। अस्पताल में पिछले एक महीने के दौरान देश में स्वाइन फ्लू के 240 मामले पॉजिटिव निकले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.