लखनऊ : व्यापार मंडल अध्यक्ष रियाज़ अहमद खान द्वारा लगवाया गया वैकनेशन कैम्प सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगा वैकनेशन कैम्प गोल्डेन पैलेस में अकबरी गेट के पास कोतवाली चौक के नक्खास चौकी के अंतर्गत गोल्डेन पैलेस में लगवाया वैकनेशन कैम्प अकबरी गेट ब्यापार मंडल अध्यक्ष रियाज़ अहम खान व व्यापार मंडल सभी पदाधिकारियों व क्षेत्र के सम्मानित लोगो के नेतृत में लगवाया गया वैकनेशन कैम्प व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है हमारे क्षेत्र की जनता आगे बढ़कर वैक्शीन लगवाए भारत सरकार द्वारा फ्री वैशीन लगाई जा रही है