
उरई। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उ०प्र० के निर्देशानुसार जनपद के शहरी क्षेत्र में स्थापित चिकित्सालयों में दिनांक 15.01.2023 से जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय तथा शहरी क्षेत्र की सी०एच०सी में रविवार से शनिवार प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक 0-5 वर्ष के बच्चों का 12 जानलेवा बीमारियों के लिये टीकाकरण किया जायेगा तथा शहरी क्षेत्र की सी०एच०सी० में सोमवार को
छोडकर प्रतिदिन चिकित्सालय कार्यावधि में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी०शर्मा ने बताया कि सभी चिकित्सालयों जिला पुरुष, महिला चिकित्सालय व शहरी क्षेत्र की सी०एच०सी में दिनांक 15.01.2023 से टीकाकरण सत्र आयोजन किया जायेगा। जिसमें जिला महिला/पुरूष चिकित्सालय शहरी सामु०स्वा०केन्द्र कालपी, कोंच, जालौन, माधौगढ, रामपुरा में रविवार से शनिवार प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक टीकाकरण आयोजित होंगे तथा समस्त शहरी प्रा०स्वा०केन्द्र कालपी, कोंच, जालौन, तुफैलपुरवा, बघौरा व उमरार खेड़ा में प्रत्येक सप्ताह 06 दिवसों, मंगलवार से रविवार तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। जिसमें जिला महिला/पुरुष एवं सभी सी०एच०सी०/शहरी पी०एच०सी० के प्रभारियों को टीकाकरण आयोजन हेतु निर्देशित कर दिया गया हैं। जिसमें 0-5 वर्ष तक के बच्चों का अधिक से अधिक का टीकाकरण किया जायेगा। जनपद वासियों से अपील हैं कि 0-5 वर्ष तक के छूटे हुये बच्चों को सत्र स्थल पर ले जाकर टीकाकरण कराने का कष्ट करें।