संतकबीरनगर : संतकबीरनगर में युवाओं के चहेते कहे जाने वाले युवा नेतृत्वकर्ता साम्प्रदायिक सौहार्द के वाहक बने वैभव चतुर्वेदी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली आवास पर मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। सामाजिक कार्यों से सामाज में अपनी अलग पहचान बनाने वाले युवा लीडर वैभव चतुर्वेदी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी आवास पर मुलाकात की और आधे घंटे तक वार्ता की ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मिलने पहुंचे वैभव चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आशीर्वाद प्राप्त किया और घण्टे तक जिले की राजनीति के बारे में मंथन की और चर्चा की। समाजसेवा के जरिये* *राजनीति में ठोस कदम रखने वाले वैभव चतुर्वेदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होने वाले चुनाव के मद्देनजर कई मायनों में महत्त्वपूर्ण मानी जा रही हैं। वैभव चतुर्वेदी ने शिक्षा से लेकर समाजसेवा के क्षेत्र में* *किये गए कार्यों को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सराहा और आशीर्वाद दिया*।