New Ad

अयोध्या के महंतगणों का वैश्य व्यापार महासभा ने किया अभिनंदन

0 135

मकर संक्रान्ति पर संगम स्थल में प्रवाहित करने के लिए 

आदिगंगा मां गोमती का मंगल कलश महंत गणों को सौंपा गया 

कोरोना से मुक्ति, राष्ट्र कल्याण और आध्यात्मिक उन्नति के लिए हो रहा है अनुष्ठान

लखनऊ : अयोध्या से आए मंहत गणों का अभिनंदन सोमवार को उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा ने किया। निराला नगर के शिवमंदिर परिसर में हुए इस महा संत समागम में महासभा का प्रदेश अध्यक्ष-युवा अभिषेक अग्रवाल ने आदिगंगा मां गोमती का मंगल कलश, मकर संक्रान्ति पर संगम स्थल में प्रवाहित करने के लिए महंत गणों को सौंपा। इस अनुष्ठान का उद्देश्य कोरोना से मुक्ति, राष्ट्र कल्याण और आध्यात्मिक उन्नति है। इस अवसर पर प्रतिष्ठित चिकित्सक, हिन्दू संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अयोध्या के रायगंज पत्थर मंदिर के श्रीमहंत नागा रामलखनजी महाराज का अलंकरण किया गया। महंत गणों ने कहा कि संगम स्थल पर 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति पर वह गोमती जल को संगम स्थल में प्रवाहित करेंगे और संगम स्थल पर स्नान का क्रम शुरू करेंगे। इसके बाद पौष पूर्णिमा पर 28 जनवरी, 11 फरवरी को मौनी अमावस्या, 16 फरवरी को बसंत पंचमी और 27 फरवरी पर माघ पूर्णिमा पर भी सर्वमंगल के लिए स्नान पूजन अनुष्ठान करेंगे। इस अवसर पर जे.सी.फाउण्डेशन के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, एडवोकेट ज्योतिर्मय बनर्जी, आर्ची-पिंक फिल्म प्रोडक्शन हाउस की डायरेक्टर अर्चना सिंह, विवेकानंद अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.विशाल सिंह सहित डॉ.मीरा सिंह, भुदेव कुमार शर्मा, संजय गुप्ता भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.