वैष्णवी राज की कहानी बरेली की MBA ग्रेजुएट जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने के साथ बतौर फ्रीलान्स मेकअप आर्टिस्ट कमा लेती हैं प्रति महीने 100000
वैष्णवी ने Airblack ब्यूटी क्लब से अपनी मेकअप की कला को निखारा और साकार किया अपने बचपन का सपना
बरेली की वैष्णवी राज एक ऐसी MBA ग्रेजुएट हैं जो बतौर फ्रीलान्स मेकअप आर्टिस्ट अपने करियर का लुत्फ़ उठा कर अपने बचपन के सपने को जी रही हैं। हमेशा से मेकअप और ब्यूटी में रूचि रखने वाली वैष्णवी अपने काम से आज कमा लेती है प्रति माह ₹१,००,०००। वैष्णवी ने मेकअप की ओर अपने रुझान को उनकी माँ से पाया है, जो खुद लगभग २० साल से एक सफ़ल ब्यूटिशियन रही हैं और अपना पार्लर चलाती हैं। वैष्णवी ने उन्ही से प्रेरणा लेकर एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में जॉब लगने के बावजूद एक सफ़ल मेकअप आर्टिस्ट बनने के जूनून को कायम रखा।
हालांकि वैष्णवी के लिए उनका लक्ष्य स्पष्ट था, उन्हें एक सफ़ल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए अपनी कला में वृद्धि करने की ज़रुरत थी। वैष्णवी ने कई ऑफलाइन इंस्टीटूट्स से मेकअप सीखने की कोशिश की लेकिन अपनी जॉब के चलते महंगे कोर्स के लिए समय निकालना उनके लिए मुश्किल हो रहा था। ऐसी नाकाम कोशिशों के बाद वैष्णवी ने Airblack के बारे में जाना – एक ऐसा ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म जो उनके जैसी कई महिलाओं को उचित बजेट में मेकअप की कला सिखाकर खुद का व्यवसाय चलाने के लिए प्रेरित करता है।
Airblack ब्यूटी क्लब ने वैष्णवी को इंडस्ट्री के दिग्गजों द्वारा बिना घर से बाहर निकले मेकअप और ब्यूटी के आधुनिक गुर सिखाये। Airblack के यह कोर्स ने उन्हें अपने क्लाइंट्स के साथ उचित व्यवहार करने से लेकर अपनी सेवाओं को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने तक के प्रभावी नुस्खे सिखाये। वैष्णवी कहती हैं, “Airblack ब्यूटी क्लब ने मुझे इंडस्ट्री के जाने माने प्रोफेशनल्स से मेकअप के तौर-तरीकों को सीखने का मौका दिया है। इस प्लेटफॉर्म से मैंने अपने ट्रेनर्स से बहुमूल्य शिक्षा प्राप्त कर मेकअप के प्रति मेरे सारे संदेह दूर किये हैं। ”
Airblack से अपनी कला को निखारने के बाद आज वैष्णवी अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए बरेली से बाहर सफ़र भी करती हैं, ख़ास तौर पर जब कोई डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उनकी ज़रुरत हो। वह अपनी जॉब और मेकअप के करियर को इस तरह संचालित करती हैं की दोनों में से किसी भी पहलू को नुक्सान न पहुंचे। मेकअप के क्षेत्र में सामर्थ्य हासिल करने के बाद वैष्णवी बरेली में खुद के सेमिनार का संचालन भी कर चुकी हैं। इस सेमिनार द्वारा उन्होंने मकेउप में रूचि रखने वाली और बरेली के ब्यूटी सैलून में काम करने वाली महिलाओं को मेकअप की आधुनिक शिक्षा प्रदान की।
उनके समान मेकअप में रुझान रखने वाली महिलाओं को वैष्णवी हिम्मत कायम रख जीवन के विभिन्न पहलुओं को संचालित करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। वह कहती हैं, “अपने मौजूदा करियर और ज़िम्मेदारियों के कारणअपने सपनों का साथ कभी मत छोड़िये। जब बात अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ने की है, उम्र और नौकरी जैसी चीज़ों को बीच में न आने दें। यदि आप में सच्ची चाह और अड़चनों से झूझने की शक्ति है, आप बेफिक्र हो कर अपना रास्ता खोज ही लेंगे!”