
गोरखपुर से प्रयागराज तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन :15 अगस्त से शुरू करने की तैयारी, रायबरेली और फाफामऊ के रास्ते चलाई जाएगी
लखनऊ: गोरखपुर से प्रयागराज आने-जाने वाले यात्रियों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिल सकती है। गोरखपुर से लखनऊ के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज तक चलेगी। इसके लिए रेलवे की ओर से तैयारियां शुरू हो गई है। लखनऊ से प्रयागराज के बीच यह ट्रेन रायबरेली और फाफामऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
हालांकि, ट्रेन के प्रयागराज तक शुरू हो जाने के बाद भी गोरखपुर-लखनऊ के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा। ट्रेन सुबह 10:20 बजे लखनऊ से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। शाम 07:15 बजे प्रयागराज से वापस लखनऊ पहुंचेगी। रेलवे के मुताबिक, इस ट्रेन को प्रयागराज के लिए आजादी के महोत्सव यानी कि 15 अगस्त तक शुरू करने की तैयारी है।
स्टॉपेज और टाइम टेबल तैयार
ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। ट्रैक की गति क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है। ठहराव और टाइम टेबल लगभग तय किया जा चुका है। प्रयागराज में उद्घाटन समारोह को लेकर उत्तर मध्य रेलवे में भी तैयारी चल रही है।
लखनऊ से प्रयागराज चलाने की पहले से थी योजना
जानकारों का कहना है कि लखनऊ से प्रयागराज के बीच वंदे भारत की रैक नहीं बदलेगी, ट्रेन का नंबर बदल सकता है। शुरुआत में पूर्वोत्तर रेलवे की पहले 18 कोच वाली वंदे भारत को अयोध्या और लखनऊ के रास्ते गोरखपुर से प्रयागराज तक चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। लखनऊ से प्रयागराज के बीच रेलमार्ग, ठहराव और समय सारिणी समय से तैयार नहीं होने के चलते 8 कोच वाली वंदे भारत को गोरखपुर से लखनऊ के बीच ही चलाया गया।
कोच की स्थिति
- कुल 8 कोच
- 7 कोच AC चेयर क्लास
- एक कोच एग्जीक्यूटिव क्लास
जाने ट्रेन की कुछ अन्य विशेषताएं
- ट्रेन में मेट्रो की तरह आने वाले स्टेशन की जानकारी मिलती है।
- 100 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 52 सेकेंड में पकड़ लेती है।
- दो मिनट नौ सेकंड में 160 की स्पीड पकड़ लेती है।
- दिव्यांगों के सुविधा के लिए ब्रेल लिपि में सीट संख्या लिखी है।
- दिव्यांगों के लिए स्पेशल टॉयलेट
- एक बार में 456 यात्री कर सकते हैं सफर
ट्रेन के डिब्बे चेन्नई में तैयार हुए हैं। सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट दिए गए हैं। 8 कोच की ट्रेन में अधिकतम 456 यात्री सफर कर सकते हैं। यात्री की सुविधा के लिए फर्स्ट ऐड बॉक्स रखा गया है। ट्रेन में क्रू मेंबर की कोच के पीछे खाना गर्म करने और पानी ठंडा रखने के लिए मशीन लगी है। अटेंडेंट की मदद से यात्रियों को गर्म खाना और ठंडा पानी मिलता है।