खेल कूद,डांस,दिया मेकिंग,स्वीट मेकिंग में बच्चों ने दिखाया हुनर।
उन्नाव : बाल दिवस के अवसर पर वामा सारथी उन्नाव शाखा के बैनर तले खेल कूद प्रतियोगिताओं सहित डांस, दिया मेकिंग, स्वीट मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन पुलिस लाइन परिसर में आयोजित किया गया जिसमें मेधावी व हुनरवान बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। 100 मीटर दौड़ में फ़ैज़ खान प्रथम, विवेक साहू द्वितीय और अखिल यादव तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर दौड़ में अंकुश यादव पहले, शिवा शुक्ला दूसरे और सार्थक तीसरे स्थान पर रहे।कुर्सी दौड़ सीनियर में अनु ने प्रथम और शिवानी ने दूसरा स्थान अर्जित किया और जूनियर ग्रुप में अनन्या पहले और सारा दूसरे स्थान पर रहीं।
ग्रुप डांस में वैशाली शर्मा को पुरस्कृत किया गया। 1 से 4 वर्ष की आयु के डांस में माही प्रथम, अंश द्वितीय, राधा तृतीय रहे। 5 से 8 वर्ष वर्ग में अनन्या पहले, अनु दूसरे सिद्धार्थ तीसरे पायदान पर रहे। 9 से 12 आयु वर्ग के डांस में माही अवस्थी पहले एकांक्षी दूसरे और परी तीसरे स्थान पर रहीं। दिया मेकिंग में आरती शर्मा ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय और दिव्यांशी ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। मिठाई मेकिंग में भी आरती शर्मा ने पहला स्थान अर्जित किया।कार्यक्रमों का व्यवस्थापन प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार मिश्रा और पुलिस परिवार कल्याण केन्द्र से हे0का0 सुरेखा शर्मा, हे0का0 संगीता वर्मा, का0 रत्नेश यादव ने किया। उ0नि0 सुफियान और इज़हार, अमर बहादुर सिंह, संजय यादव आदि आयोजन सामिति में रहे। सभी कार्यक्रमों के कुशल संचालन और समन्वयन के लिए डॉ.आशीष श्रीवास्तव एवं डॉ. मनीष सिंह सेंगर को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया।