New Ad

राष्ट्रीय जेंडर अभियान में महिलाओं को दी योजनाओं की विभिन्न जानकारी

0 32

उरई। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जेंडर अभियान एवम जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय उरई जनपद जालौन में महिला कल्याण विभाग जालौन से महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा किया गया। जिसमें महिलाओं के विरुद्ध हिंसा तथा भेदभाव उन्मूलन के विषय तथा महिला हिंसा की रोकथाम, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड 19, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटियो व महिलाओ के अधिकार, व्यक्तिगत स्वास्थ, महिला हेल्पलाइन नम्बर, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, वीमेन पवार लाइन 1090,चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930,महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 आदि विषयों पर चर्चा की गई । मिशन शक्ति के अंतर्गत सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन की जानकारी दी गई, जिससे महिलाएं स्वयं को आत्मनिर्भर बन सके एवं आने वाली पीढ़ी को भी आत्मनिर्भर बना सके। कार्यक्रम चिकित्सा प्रभारी डॉ0कमलेश बाबू, स्टाफ नर्स नीतू,नीता एवं चिकिसालय का समस्त स्टाफ, महिलाशक्ति केंद्र से जिला समन्वयक नीतू देवी, महिलाएं उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.