New Ad

विभिन्न दलों ने किया खिचड़ी समरसता भोज का आयोजन

0

बिसवां नगर (सीतापुर)। कई दिनों तक भीषण ठंड, गलन व कोहरे के बाद जैसे ही सूर्य नारायण उत्तरायण हुये मानों उन्होंने अपना रूप ही परिवर्तित कर लिया। मकर संक्रान्ति के अवसर पर सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही सूर्य की प्रभा उत्तम हो गयी। ठण्ड से ठिठुर रहे लोगों को राहत मिली और सूर्य की चमक और उत्तम ताप से इस बार लोगों ने बड़े ही धूमधाम के साथ खिचड़ी का त्यौहार मनाया और खिचड़ी सहित अनेक पकवान खाये और खिलाये। जहांगीराबाद स्थित श्री राम मनोहर श्रीवास्तव स्मारक विद्यालय के प्रांगण में आचार्य सुधाकर कुमार मिश्र के नेतृत्व में अमन, लवी व सोनू, देवा, शिवा आदि के सौजन्य से खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी व अन्य व्यंजनों का आनन्द लिया। इसी प्रकार निकटवर्ती मवासेपुर गांव में विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाध्यक्ष एवं क्षेत्र के सम्मानित वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर श्याम किशोर वर्मा के निवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिसवां खण्ड का वृहद समरसता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में देर शाम तक लोगों ने खिचड़ी भोज का आनन्द लिया। बजरंग दल व विहिप के बिसवां प्रखण्ड द्वारा फरदापुर गांव स्थित श्री रुद्राय शिव मन्दिर पर जिला गोरक्षा प्रमुख अंकुर शर्मा, सुशील वर्मा खण्ड मंत्री, मोहित वर्मा, अनूप वर्मा, राजाराम वर्मा, राम इकबाल वर्मा उर्फ पप्पू वर्मा, कमलाकांत मिश्र व बालेन्द्र वर्मा तथा नरेन्द्र कुमार आदि के नेतृत्व में खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें पहले श्रीराम दरबार व गोमाता को भोग लगाया गया। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और खिचड़ी खायी। जहांगीराबाद स्थित किवानी नदी के पुल के निकट आश्रम में बाबा विशम्भरदास जी ने भी खिचड़ी भोज का वृहद आयोजन कर लोगों को बड़े प्यार से खिचड़ी खिलायी। इसके अतिरिक्त आसपास क्षेत्र में जगह जगह खिचड़ी समरता भोजों के आयोजनों के समाचार प्राप्त हो रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.