New Ad

गोष्ठी में भाग लेते हुए शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में हुए विविध कार्यक्रम

0

गोंडा : 69 हजार नवनियुक्त शिक्षकों के एक साल सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन बुधवार को बीआरसी केन्द्र इटियाथोक में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी विभा सचान व विशिष्ट अतिथि ओंकार चौधरी प्रवक्ता डायट गोंडा रहे।गोष्ठी में शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक के नवागत 69 हजार बैच के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी विभाग सचान ने दीप प्रज्वलित करके किया। गोष्ठी में प्रारंभिक शिक्षा की वर्तमान स्थिति, चुनौतियां, समाधान पर चिंतन, प्रभावी शिक्षण कार्य योजना आदि बिंदुओं पर वक्ताओं ने चर्चा की।

सामूहिक नृत्य मेरा देश रंगीला पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि संघाध्यक्षों,अन्य अतिथियों वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं को नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर अनिल पांडे, अखिलेश शुक्ल, देव प्रभाकर पांडे, अनुराग मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मिश्र, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर रामराज, जितेंद्र मौर्य, डॉक्टर माला, दिलीप गुप्ता समेत शिक्षक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.