New Ad

धूमधाम से मनाया गया वेटरेनस डे एवं पूर्व सैनिक वीर, नारी सम्मान समारोह

0

 

प्रयागराज: वेटरन्स इंडिया प्रयागराज इकाई के तत्वावधान में वेटरन डे एवं पूर्व सैनिक- वीर नारी सम्मान समारोह सैनिक कालोनी स्थित शिवाय वाटिका में धूमधाम से मनाया गया जिसमें सैकड़ों पूर्व सैनिक महिलाएं तथा युद्ध में शहीद वीर सैनिकों की पत्नी जिन्हें वीरनारी कहा जाता है शामिल रहे। समारोह में पांच वीर नारियों को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जिसमें राधा देवी, कंचन देवी, संतोष देवी, सुषमा रानी, कुसमा देवी आदि शामिल रहे।

वेटरन्स डे के मौके पर 70 वर्ष से अधिक आयु के पूर्व सैनिकों राजन त्रिपाठी, शिवप्रसाद, हरीश चंद्र पांडे, बनवारी लाल आदि को भी सम्मानित किया गया। समाज सेवा व संगठन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल, आई सी तिवारी, जेबी राय, पवन कुमार गुप्ता, राम शिवहरे सहित लगभग 25 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता व संचालन एके तिवारी एवं श्रीराम शिवहरे ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल ने वर्चुअल शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्व सैनिक व उनका परिवार इस देश की आन-बान-शान है जिनकी वजह से देश महफूज है।

 

इनकी सभी समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य है जिसे किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित पूर्व कमिश्नर आर एस वर्मा आईएएस ने कहा कि सैनिक पूर्व सैनिक इस देश के गौरवशाली नागरिक हैं उनका जितना सम्मान करें वह कम है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर गणेश केसरवानी महानगर जिला अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि मैं आज यहां पहुंच कर बहुत ही गर्व महसूस कर रहा हूं जिनके बदौलत हम चैन की नींद लेते हैं व शांति पूर्वक अपने कार्य कर पाते हैं।

ऐसे लोगों को तहे दिल से सम्मान करता हूं और नमन करता हूं। अन्य वक्ताओं में रीटा सोढ़ी, मंजू सिंह, पूनम सिंह, सुरेश तोमर, राम शिवहरे, एसी तिवारी, रमेश पारसी, राजन शुक्ला, अमर सिंह, राजू पाठक, बृजेश मिश्रा, श्याम प्रकाश पांडे, वीके पांडे, जेबी राय, आर के पांडे, जी पी सोनी, अनिल कुमार त्रिपाठी, अशोक कुमार, पवन कुमार गुप्ता, एके पांडे, ए के तिवारी आदि लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारे के साथ किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.